Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

कथित पत्रकार प्रवेश ने कोर्ट में किया सरेंडर, जेल

जनवाणी ब्यूरो |

रोहटा: दोनों संप्रदायों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट व भद्दे कमेंट करने वाले कथित पत्रकार ने गुरुवार को पुलिस के दबाव के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

कथित पत्रकार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई दिनों तक थाने पर बवाल हंगामा हुआ था। जिसके कारण कथित पत्रकार को जेल जाना पड़ा।

गौरतलब है कि गांव रोहटा निवासी कथित पत्रकार प्रवेश पुत्र दलबीर ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर दोनों संप्रदायों के खिलाफ अश्लील पोस्ट डालते हुए भद्दे कमेंट किए थे।

इस मामले को लेकर दोनों संप्रदाय के लोगों ने थाने पर हंगामा प्रदर्शन कर कथित पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कथित पत्रकार की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।

गुरुवार को कथित पत्रकार ने पुलिस के दबाव के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि कथित पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज थी तथा पुलिस के दबाव के कारण अदालत में पेश हो गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img