Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

Allu Arjun Birthday: परिवार के साथ अल्लू अर्जुन ने मनाया अपना बर्थडे, पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की खास झलक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज अपने 43वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग बधाई दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया, जिसमें उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी और उनके बच्चे भी शामिल थे। अपनी शादीशुदा जिंदगी और परिवार के साथ बिताए गए इस खास दिन को उनकी पत्नी स्नेहा ने सोशल मीडिया पर साझा किया और फैंस को जन्मदिन की सेलिब्रेशन की एक प्यारी झलक दिखाई। इस तरह के खास पलों को साझा करके, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार अपने फैंस के साथ इस खुशी को और भी खास बना रहे हैं।

बर्थडे विश करते हुए साझा की तस्वीर

अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता को बर्थडे विश करते हुए एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा और अपने दोनों बच्चों बेटे अयान और बेटी अरहा के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अल्लू अर्जुन काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उनके साथ में उनका बेटा और बेटी भी खड़े हैं। इस स्टोरी को शेयर करते हुए स्नेहा ने बड़े ही साधारण तरीके से सिर्फ हैप्पी बर्थडे लिखा है। साथ में दिल और नजर वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और कमाई के कई रिकॉर्ड स्थापित किए थे। ‘पुष्पा 2’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। ये 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। दोनों फिल्मों में अल्लू अर्जुन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आई हैं। अब अल्लू अर्जुन निर्देशक एटली की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसको लेकर काफी बज क्रिएट हो रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाता फलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img