नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘पुष्प 2 द रूल’ बीते दिन यानि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जहां उनका इंतजार कल खत्म हो गया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने भी अपनी-अपनी भूमिकाएं दोहराई हैं। वहीं, फिल्म ने पहले ही दिन एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है।
फिल्म की 3डी संस्करण की योजना रद्द
दरअसल, सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ को 12 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण 3डी संस्करण की योजना रद्द कर दी गई। हालांकि, स्क्रीनिंग 2डी और 4डीएक्स प्रारूपों में जारी रही। तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज इस फिल्म का बजट तकरीबन 500 करोड़ रूपये है।
165 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने स्पेशल स्क्रीनिंग में 10.1 करोड़ रूपये की कमाई की। वहीं, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 165 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली। इस तरह इसका टोटल 175.1 करोड़ रूपये हो गया।
कलेक्शन के हर एक भाग पर गौर फरमाएं तो इसने तेलुगु में 95.1 करोड़ रूपये, हिंदी में 67 करोड़ रुपये, तमिल में 7 करोड़ रूपये, कन्नड़ में 1 करोड़ रूपये और मलयालम में 5 करोड़ रूपये की कमाई की है।
‘आरआरआर’ को पछाड़ा
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ‘आरआरआर’ को भारी अंतर से हराया। राम चरण जूनियर एनटीआर की फिल्म ने पहले दिन 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कुल मिलाकर 82.66 प्रतिशत तेलुगु ऑक्यूपेंसी थी। फिल्म के आंकड़ों में वीकएंड पर और ज्यादा उछाल आने की उम्मीद है।
पहले पार्ट ने जीता था अवार्ड
बता दें कि, सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आए हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन को पहले भाग में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।