नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मोस्ट अवेटिड फिल्म पुष्पा 2 कल यानि गुरूवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। वहीं, मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में बीते दिन एक रहस्यमयी स्प्रे के कारण रोक दी गई थी। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन जांच में जुट गए हैं।
दरअसल, इंटरवल के बाद स्क्रीनिंग 15-20 मिनट के लिए रोक दी गई। सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम तीन घंटे और 21 मिनट है।
बताया जा रहा है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोई पदार्थ छिड़क दिया जिससे थिएटर में मौजूद लोगों को खांसी, गले में जलन और उल्टी होने लगी। शिकायतों के बाद शो को बंद कर दिया गया। बाद में स्थिति सामान्य होने पर स्क्रीनिंग दोबारा शुरू हुई।
पुलिस अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि थिएटर के अंदर किस स्प्रे का इस्तेमाल किया गया था। उन्हें संदेह है कि जो स्प्रे बाहर खुली जगह में इस्तेमाल किया जाना था, उसका इस्तेमाल थिएटर के अंदर किया गया होगा।
बता दें कि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही सुराग ढूंढने के लिए अंदर के लोगों से पूछताछ की गई। थिएटर के अंदर मौजूद एक दर्शक ने बताया, ‘जैसे ही हम इंटरवल के बाद वापस गए, हमें खांसी होने लगी। हम बाथरूम में गए और उल्टी कर दी। बदबू 10-15 मिनट तक रही। दरवाजे खुलने के बाद गंध खत्म हो गई। उसके बाद फिल्म फिर से शुरू हुई।’