- जिले में कुल 77 एंबुलेंस है 10 एंबुलेंस को रखा गया है रिजर्व
- मेरठ में कुल 426 निजी एंबुलेंस है रजिस्टर्ड
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले में मरीजों की सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंसों की तैनाती सुनिश्चित करते हुए 10 एंबुलेंसों को रिजर्व रखा है। जबकि बड़ी संख्या में रजिस्टर्ड निजी एंबुलेंस भी है जिनसे किसी भी बीमारी से ग्रस्त मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह इलाज के लिए पहुंचाया जा सके।
जिले में हैं 77 एंबुलेंस
मेरठ में इस समय डायल 102 की 39 जबकि डायल 108 की 38 एंबुलेंस है। इन एंबुलेंसों को चौबीस घंटे तैयार रखा गया है। कोई भी मरीज 102 व 108 नंबर डायल करते हुए इन एंबुलेंसों का लाभ ले सकता है। लखनऊ में इन एंबुलेंसों का कंट्रोल रूत है, मेरठ से कोई भी मरीज एंबुलेंस सुविधा लेने के लिए बताए गए नंबर पर कॉल करता है तो उसे कंट्रोल रूम पर अपनी लोकेशन की जानकारी देनी होगी।
426 निजी एंबुलेंस हैं
पूरे जिले में इस समय 426 निजी एंबुलेंस रजिस्टर्ड है। यह एंबुलेंस निजी अस्पतालों के बाहर हर समय मौजूद रहती है। निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की हालत बिगड़ने पर यदि उन्हें किसी दूसरी जगह या जिले में रैफर किया जाता है तो यह एंबुलेंस अपने तय किराए पर तैयार है।
चार एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट पर
आपातकालीन स्थिति में मरीज को एक जगह से दूसरी जगह ले जानें के लिए एएलएस यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट सुविधाओं से युक्त चार एंबुलेंस भी हर समय सीएमओं कार्यालय पर तैनात है। इन एंबुलेंसों में आॅक्सीजन से लेकर अन्य सभी तरह की सुविधाएं है।
10 एंबुलेंस रिजर्व
सीएमओं कार्यालय के मुताबिक यदि किसी भी एंबुलेंस में कोई भी तकनीकी खराबी आती है तो उससे निपटनें के लिए दस एंबुलेंस रिजर्व रखी गई है। रिजर्व एंबुलेंसों में हर समय स्टाफ को तैयार रखा गया है। गंभीर मरीजों को सही समय पर इलाज मिल सके इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह तैयारी की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के पास मरीजों की सुविधा के लिए समुचित संख्या में एंबुलेंस उपलब्ध है। इन एंबुलेंसों का लाभ कोई भी मरीज ले सकता है। कोरोना के मामले इतने नहीं है फिर भी एहतियात के तौर पर एंबुलेंसों को हर समय तैयार रखा गया है।