- गंगनहर पटरी पर आने शुरू हुए कांवड़िया
- एडीजी ने किया कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण, सफाई और पैचवर्क का कार्य भी अधूरा
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सावन का आगाज होते ही कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की दस्तक हो गई है। मंगलवार को गंगनहर पटरी से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के जत्थे गुजरे। हालांकि उमस वाली गर्मी के चलते कांवड़ियों ने दिन में सेवा शिविर में रुककर आराम करना ठीक समझा। पटरी पर कांवड़ियों की दस्तक हो गई है। मगर प्रशासनिक तैयारी अधूरी पड़ी है। सफाई व्यवस्था के अलावा पैचवर्क का कार्य भी अधूरा पड़ा है।
प्रशासनिक लापरवाही कांवड़ियों के रास्ते में परेशानी के बन सकती है। मंगलवार को एडीजी ने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग का दौरा किया। सावन के साथ गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की दस्तक हो गई है। मंगलवार को पहले दिन गंगनहर पटरी से हजारों की संख्या में कांवड़िया गुजरे। फिलहाल पटरी से राजस्थान के कांवड़िया आने शुरू हुए हैं। दिन में उमस वाली गर्मी के चलते कांवड़ियों ने सेवा शिविरों में रुककर आराम करना ठीक समझा।
शाम को मौसम ठीक होने पर आगे रवाना हुए। वहीं, गंगनहर पटरी पर अभी प्रशासनिक तैयारी अधूरी पड़ी है। पटरी पर सफाई कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा पैचवर्क का काम भी अधूरा पड़ा है। ऐसे में प्रशासनिक लापरवाही भोलों की राह कठिन कर सकती है। हालांकि अधिकारी लगातार गंगनहर पटरी का दौरा करके तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
सेवा शिविर भी सजकर हुए तैयार
गंगनहर पटरी किनारे अधिकांश सेवा शिविर सजकर तैयार हो गए। सरधना से लेकर अटेरना, सलावा, उधर नानू भलसोना तक अधिकांश सेवा शिविर सज चुके हैं। सेवादारों ने कांवड़ियों की सेवा शुरू कर दी है। मंगलवार को ग्रीन पाम रेस्टोरेंट में विधिवत रूप से हवन पूजन करके सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर चंद्रशेखर सोम, शिवकुमार, मोहित ठाकुर, देव सोम, मनोहर सोम, रविश खेड़ा, बबली, लोकेश, संजीव जायसवाल आदि मौजूद रहे। वहीं कुलंजन निकट झंडा वाला सेवा शिविर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। यहां दीपक मित्तल, ललित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
एडीजी ने किया कांवड़ पटरी का निरीक्षण
एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अमले के साथ कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी का दौरा किया। भलसोना से लेकर सलावा और उसके आगे मुजफ्फरनगर क्षेत्र तक अधिकारी ने पटरी का दौरा करके व्यवस्था का जायजा लिया। नानू पुल के निकट कुछ देर के लिए एडीजी रुके और सरधना इंस्पेक्टर से तैयारी की जानकारी ली। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर दौड़ रहे भारी वाहन
कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की दस्तक शुरू हो गई है। मगर प्रशासन ने पटरी पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगाई है। भारी वाहनों के कारण पटरी पर हादसा होने की आशंका है। इसके अलावा पुल के आसपसा गंगनहर में अभी तक रस्से भी नहीं डाले गए हैं। इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। शासन से सख्त आदेश थे कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारी पूरी कर ली जाए। आलाधिकारी भी लगातार मीटिंग करके निर्देश दे रहे हैं।
मगर बावजूद इसके गंगनहर पटरी पर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है। पैचवर्क में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। सफाई कार्य अधूरा पड़ा है। मंगलवार से पटरी पर कांवड़ियों की दस्तक शुरू हो गई है। मगर गंगनहर पटरी पर भारी वाहन बिना रोक टोक के फर्राटा भर रहे हैं। पटरी पर दौड़ रहे भारी वाहनों के कारण यदि हादसा होता है कि प्रशासन को संभालना मुश्किल हो जाएगा। मगर अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। इसके अलावा पुल के आसपास गंगनहर में रस्से भी नहीं डाले गए हैं। कांवड़ यात्रा की तैयारी में खामियां नजर आ रही हैं।