Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

Amir of Qatar: राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी का भव्य स्वागत, ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से किया गया सम्मनित

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीर तमीम बिन हमाद का स्वागत ​किया। वहीं, भारत दौरे के बाद अमीर, पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे।

भारत और कतर के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना

कतर के अमीर दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और कतर के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। साल 2024 के अंत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कतर का दौरा किया था। यहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात की थी। यह एक साल में उनकी चौथी कतर यात्रा थी।

दोनों देशों के बीच दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

बीते दिन यानि सोमवार को दोनों देशों के बीच दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी हुए। इस दौरान भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी भी मौजूद रहे। ये समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच साझा व्यापार से जुड़े हैं। पीयूष गोयल ने इस दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं।

कतर के अमीर के साथ प्रतिनिधिमंडल में कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी भारत दौरे पर आए हैं। इससे पहले मार्च 2015 में कतर के अमीर ने भारत का दौरा किया था। कतर में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं और कतर के विकास में भारतवंशी समुदाय की अहम भूमिका है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता | शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता | नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img