जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह को पोस्ट कोविड केयर के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें पिछले तीन-चार दिन से शरीर में दर्द हो रहा था। थकान और चक्कर आ रहे थे।
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 14 अगस्त को उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि वे अभी होम आइसोलेशन में रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह को देर रात 2 बजे एम्स में भर्ती किया गया, शाह दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट में दी थी।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी। वे दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
55 साल के शाह को देर रात 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।