Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

आज ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह में हिस्सा लेंगे अमित शाह

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज केवड़िया पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के अलावा जल, थल, वायुसेना के अधिकारी, ओलंपिक, एशियन व विविध खेलों में मेडल विजेता खिलाड़ी व पुलिस अधिकारी-कर्मचारी  भी शिरकत कर रहे हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के माध्यम से समारोह को संबोधित करेंगे। बता दें कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने लगातार तीनों कार्यक्रमों में भाग लिया था। लेकिन इस साल इटली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

अमित शाह के कार्यक्रम

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि शाह दिन की शुरुआत प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर करेंगे और फिर एक परेड की अध्यक्षता करेंगे जिसमें अर्धसैनिक और गुजरात पुलिस के जवान हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के 75 साइकिल चालक और त्रिपुरा, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, गुजरात के पुलिस बलों के 101 मोटरसाइकिल सवार भी हिस्सा लेंगे।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के एक अधिकारी ने कहा कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसमें ओडिशा और गुजरात की टीमें वुशु के साथ प्रदर्शन करेंगी, जो मार्शल आर्ट का एक रूप है। आईटीबीपी की टीम एक वाहन को हटाने और फिर से जोड़ने में अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में अस्थमा रोगी रखें खास ख्यालअनूप मिश्रा

सर्दियों में वैसे तो बहुत सी मौसमी बीमारियां हमारे...

बिना दर्द का माइग्रेन

सीतेश कुमार द्विवेदी अधिकतर लोग माइग्रेन का तात्पर्य तेज सिर...

कस बीमारी में क्या खाएं, क्या नहीं

नीतू गुप्ता पौष्टिक आहार सेहत के लिए जितना आवश्यक है...
spot_imgspot_img