Bollywood Update: बॉलीवुड में बिग बी या शहंशाह का नाम आते ही सबको पता रहता है कि हम बात किसकी कर रहे हैं। जीं, हां और कोई नहीं बल्कि हमारें लंबू भैया अमिताभ बच्चन। अभिनेता अपने टाईम के मोस्ट हैंडसम एक्टर की लिस्ट में शामिल थे। कई अभिनेत्रियों को अनदेखा कर उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन से शादी रचा ली थी। वहीं, दोनों कपल की आज यानि 3 जून को शादी की सालगिराह मना रहे हैं। आजकल बॉलीवुड जगत में चल रहें ट्रेंड को देखते हुए दोनों की शादी को पूरे 50 साल हो चुके हैं। यह किसी अजूबे से कम नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं दोनों कलाकारों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..
सन 1970 में हुई थी लवस्टोरी शुरू
बॉलीवुड के पॉवर कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी की शुरुआत साल 1970 में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया ने अमिताभ बच्चन को पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में तब पहली बार देखा और उन्हें देखते ही उनपर दिल हार बैठी थीं।
जिन दिनों जया ने पहली बार अमिताभ बच्चन को देखा था उन दिनों वे पहले से स्टार थीं और अमिताभ तब स्ट्रगल ही कर रहे थे। एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने खुद खुलासा किया था कि जब उन्होंने एक मैगजीन की कवर पर पहली बार जया को देखा था तभी उन्हें अभिनेत्री से प्यार हो गया था। अमिताभ को जया की आंखें पसंद आई थीं।
एक दूसरे को पंसद करने लगे थे दोनों कपल
अमिताभ और जया एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। उन्हीं दिनों दोनों की फिल्म ‘जंजीर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही थी। दोनों एक साथ छुट्टी मनाने के लिए लंदन जाना चाहते थे। यह बात अमिताभ बच्चन के पिता जी को पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा अगर छुट्टी मनाने जाना है तो पहले शादी कर लो फिर जाना।
बस फिर क्या था चट मंगनी-पट ब्याह के तर्ज पर अमिताभ और जया की शादी हो गई। सूत्रों की मानें तो इस शादी में केवल पांच बाराती शामिल हुए थे।