नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिषेक ने इंडस्ट्री में 25 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस खास मौके पर उनके पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स करते हुए बेटे को बधाई दी और गर्व जताया। साथ ही बिग बी ने अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्मों पर भी प्रकाश डाला है।
अमिताभ बच्चन ने दी बधाइयां
बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर बधाइयां दी हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘इस वैरायटी को मैं प्रणाम करता हूं, और अपने पुत्र की प्रशंसा करता हूं। जी हां, पिता हूं मैं उसका, और मेरे लिए मेरा पुत्र अभिषेक करने योग्य है।’
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
बिग बी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘एक फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है और एक और नई फिल्म की शुरुआत हो गई है। पहले दिन फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग। मेरा आशीर्वाद भय्यू, ढेर सारा प्यार। एक और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो जल्द ही आ रही है, मेरी प्रार्थना है।’
वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमें करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर भी थे। इसके अलावा उनकी आगामी फिल्मों की बात करें, तो अभिनेता ‘कालीधर लापता’ में नजर आने वाले हैं, जो 4 जुलाई को जी 5 पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मधुमिता द्वारा किया गया है। वहीं अभिषेक, शाहरुख खान अभिनीत ‘किंग’ में भी नजर आएंगे।