Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने किया आधी रात को ब्लॉग पोस्ट, इन समस्याओं को लेकर नाराजगी की जाहिर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के जरिए अक्सर अपने विचार और अनुभव साझा करते रहते हैं और उनका यह अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आता है। हाल ही में उन्होंने रिलायंस जियो के नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं के बारे में अपनी चिंता जाहिर की। उनका यह कदम यह दिखाता है कि वह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह नहीं बल्कि समाज के अन्य मुद्दों पर भी अपनी आवाज उठाने से नहीं कतराते।

नेटवर्क की समस्याओं पर अपनी नाराजगी की जाहिर

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बीती रात 3 अप्रैल 2025 को रिलायंस जियो के नेटवर्क में बार-बार आ रही समस्याओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अपने हालिया ब्लॉग में बिग बी ने जियो की सर्विस पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘अरे जियो वालों कुछ तो दया करो। ठीक रात को जैसे ही मध्य रात होने वाली होती है, आपका नेटवर्क बंद हो जाता है। अब हमलोग जो रात को काम करने वाले हैं। बड़ी मुसीबत हो जाती है। कृपा कीजिये।’ इस पोस्ट के जरिए उन्होंने उन लाखों यूजर्स की परेशानी को आवाज दी, जो जियो नेटवर्क की अनियमित सर्विस से जूझ रहे हैं।

जियो हॉटस्टार के साथ करेंगे खास कार्यक्रम

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट के बीच अब मजेदार बात यह है कि 5 अप्रैल रामनवमी के मौके पर अमिताभ जियो-हॉटस्टार के एक खास कार्यक्रम में राम कथा सुनाने वाले हैं। अमिताभ बच्चन अपनी व्यस्त दिनचर्या और रात में काम करने की आदत के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ते हैं, लेकिन जियो नेटवर्क की यह दिक्कत उनके लिए परेशानी का सबब बन गई। उनकी यह शिकायत ऐसे समय में आई है, जब जियो यूजर्स पिछले कुछ महीनों से नेटवर्क आउटेज और धीमी इंटरनेट स्पीड की शिकायत कर रहे हैं। अमिताभ का यह बेबाक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

राम कथा सुनाएंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन 5 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर जियो हॉटस्टार के कार्यक्रम में राम कथा सुनाएंगे। इस कार्यक्रम में अयोध्या और चित्रकूट से आरती और अनुष्ठानों का लाइव प्रसारण भी होगा। रिपोर्ट्स मुताबिक, यह शो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें अमिताभ की गहरी आवाज और प्रभावशाली प्रस्तुति दर्शकों को बांधे रखेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here