Tuesday, September 23, 2025
- Advertisement -

आतंकी संगठन हमास के समर्थन में AMU के छात्र, देखिए वीडियो

  • भाजपा नेता बोले- ‘कभी भारत पर हुआ हमला तो कुछ गद्दार देश नहीं, रिश्ता देखेंगे’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यानि कि AMU के छात्रों ने जुलूस निकाला और आतंकवादी संगठन हमास का समर्थन करते हुए फिलिस्तीन के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी। इजराइल पर हुए आतंकी हमले और इनसे चल रहे युद्ध को लेकर अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर ऐसे विवाद को जन्म दे दिया, जिससे यूपी से लेकर देश भर की सियासत तेज हो गई है।

बीते रविवार की देर शाम एएमयू के सैकड़ों छात्र हमास और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए। छात्रों की ओर से की जा ऱही नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया। देखते ही देखते सियासी हलचल इतनी बढ़ गई कि नेताओं की ओर से इस मामले को लेकर अलग-अलग तरह की टिप्पणियां भी आना शुरू हो गई हैं। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा से देवरिया सदर विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि कभी भारत पर हमला हुआ तो कुछ गद्दार देश नहीं, रिश्ता देखेंगे।

‘AMU Stand Palestine’ के पोस्टर लेकर सड़कों पर निकले छात्र

रविवार की देर शाम AMU के सैकड़ों छात्र फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए, इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में We Stand Palestine और AMU Stand Palestine के साथ अलग अलग तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए। मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शन करते हुए एएमयू के छात्रों ने कहा कि जिस तरह इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर हमले किए जा रहे हैं, यह बिल्कुल सही नहीं है। उन्होने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है लेकिन अब फिलिस्तीन पर इस वक्त संकट का समय है तो सभी राजनेता और अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। वे बताते हैं कि आज फिलिस्तीन संकट में है, ऐसे में एएमयू और एएमयू के सभी छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और साथ ही उनके लिए दुआ भी कर रहे है।

प्रदर्शन के बीच छात्रों ने लगाए धार्मिक नारे, भाजपा नेता खड़ा किया सवाल

फिलिस्तीन के समर्थन में एएमयू के छात्रों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के बीच छात्रों की ओर से धार्मिक नारे भी लगाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल होना शुरू हो गई। वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियाओं में एक तरफ हलचल तेज हुई तो वहीं नेताओं के बयान आना भी शुरू हो गए। इन्हीं बयानों के बीच यूपी के भाजपा खेमे में अपनी अलग पहचान बनाने वाले देवरिया सदर विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने छात्रों के प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तेरा मेरा रिश्ता क्या- ला इलाहा इल्लल्लाह…। तभी कह रहा हूँ, ईश्वर ना करें कभी भारत पर भी चरमपंथी हमला हुआ तो कुछ गद्दार देश नहीं, यही रिश्ता देखेंगे !!” भाजपा विधायक की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 55 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

यूपी के राज्यमंत्री बोले- ‘हर आतंकवादी मुस्लिम ही होता है’

फिलिस्तीन के समर्थन में किए गए प्रदर्शन को लेकर यूपी के राज्यमंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान भी सामने आया है, जिसके चलते उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। राज्य मंत्री ने कहा कि एएमयू से सिर्फ आतंकवादी निकलते हैं। इतना ही नहीं, उन्होने कहा कि हर आतंकवादी मुस्लिम ही होता है और ये कभी भी सही का समर्थन नहीं कर सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस बार चौथा नवरात्र दो दिन

दशहरा नौ दिनों की प्रार्थना के बाद विजयादशमी के...

प्रतिमाएं नहीं, प्रतीक बनें नौ देवियां

डॉ घनश्याम बादल हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में...

धैर्य की पराकाष्ठा

बाल गंगाधर तिलक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी...

नीरो, बांसुरी और मणिपुर

देखिए, देखिए ये तो सरासर नाइंसाफी है। मोदी जी...

अमेरिका के लिए घातक ट्रंप की नीतियां

अमेरिकी इतिहास जब लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि...
spot_imgspot_img