जनवाणी संवाददाता
बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव पेदी गांव के पास तालाब में मोहित पेपर मिल द्वारा राख डाली जा रही थी। इसमें मासूम अनाविया की झुलस कर मौत हो गई। जबकि बच्ची को बचाने का प्रयास करने पर उसके पिता तौसीफ , मां जैतून बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फैक्ट्री द्वारा गांव के आसपास तालाब में फैक्ट्री की राख डाली गई थी। गांव के पास आम के बाग में खेल रही मासूम बच्ची गर्म राख में चली गई। इसमें बच्ची बुरी तरह झुलस गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1