जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: पुलिस में उसे समय हड़कंप मच गया। जब नजीबाबाद कोटद्वार रोड पर ग्राम मथुरापुर मोर के समीप अनिरुद्ध कुमार शर्मा के खेत के किनारे पानी की नली में एक 48 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया।
सूचना पर पहुंची नजीबाबाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की व्यक्ति के शरीर पर चाकू से कई वार होना प्रतीत हो रहा है। उक्त व्यक्ति का गला कटा हुआ है और गले में एक दुपट्टा बांध हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
पूरी खबर के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी