जनवाणी संवाददाता |
कांधला: दिल्ली सहारनपुर हाईवे पे गांव जसाला के समीप हाईवे किनारे खड़े ट्रक में डीसीएम की भिड़ंत होने पर मौके पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरो की मदद सें पुलिस ने चालक को बाहर निकाल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बुधवार सुबह करीब 5 बजे दिल्ली सहारनपुर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में बड़ौत की ओर से सहारनपुर की तरफ जा रहे डीसीएम चालक ने पीछे सें जोरदार टक्कर मार दी। इस जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और डीसीएम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के वाहन हादसे स्थल पर रुक गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहगीरों की मदद से चालक को किसी तरह से डीसीएम से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मृतक डीसीएम चालक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार अनुराग उम्र 32 वर्ष निवासी एटा मैनपुरी के रूप में चालक की पहचान हुई। पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक चालक अनुराग के परिजनों क़ो दी हैं।