जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: कुंवर सत्यवीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर के कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र अनंत तोमर साफ्टवेयर की जानी मानी कंपनी सीरिओन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव में एसोशिएट इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। जिससे कॉलेज व परिवार में खुशी की लहर है।
छात्र अनंत तोमर निवासी बिजनौर ने वर्ष 2020 मे ही कंप्यूटर साइंस विभाग से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। छात्र ने बताया कि आनलाइन परीक्षा, एचआर व इंटरव्यू की प्रक्रिया पार करते हुए सीरिओन लैब्स को ज्वाइन किया। छात्र ने अपना पैकेज 4 लाख 55 हजार प्रति वर्ष का बताया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. स्वतन्त्र कुमार पोरवाल ने छात्रों का पथ प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह बड़ा ही हर्ष का विषय है कि हमारे कालेज के छात्र का चयन सफ्टवैयर की जानी मानी कंपनी सीरिओन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव मे हुआ है। जो संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के हित मे किए गए सार्थक प्रयास को दर्शाता है।
इस अवसर पर संस्था सचिव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर उदन वीरा, पूर्व सदर विधायक रुचि वीरा, ग्रुप निदेशक उमेश गुप्ता व संस्था निदेशक डा़ स्वतन्त्र पोरवाल ने छात्र अनंत तोमर को आफर लेटर प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र अनंत तोमर ने इस सफलता का श्रेय अपने फैकल्टी मेम्बर्स व अपने माता पिता को दिया है। इस अवसर पर अंकित राजन अग्रवाल, सुनील भारद्वाज, फुरकान अहमद, शुएब अली खान, अनुराग अग्रवाल, जीतेश धनकार आदि उपस्थित रहे।