बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी और आज की खूबसूरत और चर्चित एक्ट्रेस अनन्या पांडे आए दिन अपने हॉट लुक्स, स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। कोरोना लॉकडाउन के बाद से जिस तरह से एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी ऑडियंस की पहली पसंद बनता जा रहा है, हर कोई अपने चहते स्टार्स को ओटीटी पर देखने के लिए लालायित नजर आने लगा है। अपने फैंस की इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए अनन्या पांडे ने फिल्मों के अलावा ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी कर ली है। अनन्या के फैन्स को उनके ओटीटी प्रोजेक्ट का बेकरारी से इंतजार है और अब उनका यह इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। करण जौहर ने ही अनन्या पांडे को अपनी फिल्म “स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर 2” (2019) से बॉलीवुड में लांच किया था और अब वे ही अनन्या को ओटीटी पर लेकर आ रहे हैं। वरूण धवन की तरह अनन्या भी करण जौहर के फेवरेट स्टार्स की लिस्ट में मानी जाती रही हैं। कॉलिन डी कुन्हा द्वारा डायरेक्ट की जा रही वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ को ओटीटी ऑडियंस के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसमें अनन्या एक ऐसी अरबपति फैशन आइकॉन के रोल में नजर आएंगी जिसे एक घोटाले के बाद उसकी फैमिली ने खुद से अलग कर दिया।
इस वेब सीरीज में दर्शकों को एक से बढकर एक कई हैरत अंगेज ट्विस्ट नजर आएंगे। अनन्या पांडे पिछली बार पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आई थीं जो कि ऑडियंस की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी। ‘लाइगर‘ के पहले वह ‘गहराइयां’ में दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई थीं। इसका कंटेंट काफी बोल्ड और आधुनिक परिवारों के बच्चों की सोच से काफी अधिक प्रभावित था लेकिन शायद इतना अधिक बोल्ड सब्जेक्ट ऑडियंस को हजम नहीं हो सका। अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक और फिल्म ‘खो गए हम कहां’ कर रही हैं वह इसकी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
इसे अर्जुन वरेन सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा गौरव आदर्श भी एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। अनन्या को फिल्मों में आए अभी सिर्फ तीन साल ही हुए हैं लेकिन वह अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं। उनके अंदर गजब का आत्म विश्वास नजर आता है। लेकिन अनन्या को लगता है कि उनके पास सबसे ज्यादा कमी आत्म विश्वास की ही है। खासकर जब वो सोकर उठती हैं, उसके बाद उन्हें अपनी ही शक्ल पसंद नहीं आती। अनन्या पांडे अपनी समकालीन एक्ट्रेसों के साथ खुद का कंपीटीशन न मानकर उनके अच्छे काम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करती रही हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा से आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन रही हैं।
उनका काम और जज्बा दोनों ही उन्हें खासे पसंद हैं। उनके अंदर जितना कुछ है, उन्होंने जितनी उम्दा फिल्में दी हैं, यदि वह उनकी आधी भी कर सकें तो खुद को खुशकिस्मत मानेंगी। कहा जा रहा है कि करण जोहर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद धर्मा प्रोडक्शन के तले मद्रास हाईकोर्ट के जाने माने लॉयर सी शंकरन नायर, जो बाद में जस्टिस बनते हैं, की बायोपिक फिल्म ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सी शंकरन नायर’ बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस बायोपिक में अक्षय कुमार टाइटल रोल में हो सकते हैं, वहीं एक जूनियर वकील के किरदार के लिए अनन्या पांडे के नाम पर विचार किया जा रहा है।