- हरिद्वार से जल लेकर रेवाड़ी जा रहा था कांवड़िया
- जानी व पूठ गंगनहर पुल के बीच शिविर से हुई कांवड़िया की कांवड़ चोरी
- पुलिस की नाक के नीचे से कांवड़ व पैसे चोरी होने पर ग्रामीणों में नाराजगी
जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: शुक्रवार सुबह गंगनहर पटरी स्थित कांवड़ सेवा शिविर से कांवड़ व पैसे चोरी होने से नाराज कांवड़िया गंगनहर में कूद गया। कांवड़िया की तलाश में थाना पुलिस ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है। हरियाणा के रेवाड़ी जनपद के गांव अहीर ढाणी निवासी 30 वर्षीय होशियार सिंह पुत्र महावीर चार दिन पूर्व हरिद्वार जल लेने गया था।
होशियार वहां से जल लेकर गन्तव्य की ओर जा रहा था। होशियार सिंह शुक्रवार सुबह साथियों सहित गंगनहर पटरी पर लगे कांवड़ सेवा शिविर में आराम करने के लिए रुक गया। होशियार सिंह जैसे ही आगे जाने के लिए कांवड़ उठाने के लिए पहुंचा तो वहां उसकी कांवड़ व पैसे नहीं मिले। कांवड़ व पैसे चोरी होने पर होशियार सिंह ने हंगामा किया तो वहां तैनात पुलिस वालों ने उसे समझाने का प्रयास किया।
इसी बीच बताया गया है कि पुलिस वाले उसे समझाने के लिए साथ ले गये और कुछ देर बाद उसे भोला के पास छोड़ दिया गया। होशियार सिंह कांवड़ व पैसे चोरी होने से क्षुब्ध जानी गंगनहर पुल से गंगनहर में कूद गया। कांवड़िये के नहर में कूदने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीएसी और ग्रामीण गोताखोर कांवड़िये की तलाश में गंगनहर में कूदे और उसे काफी तलाश किया। थाना पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगनहर में कूदे कांवड़िये की तलाश में जुटी हुई है।
युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
दौराला: दादरी गांव के सामने रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक के निकट एक युवक का शव शुक्रवार को पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। लोगों का मानना है कि रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली किसी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है।
हादसे में एक कांवड़िये की मौत
दौराला: खतौली तहसील के थाना मंसूरपुर के बेगराज पुर पर बृहस्पतिवार देर रात कांवड़ियों की दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दौराला थाना क्षेत्र के रुहासा गांव निवासी एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। वहीं, मृतक के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रूहासा गांव निवासी मोहित जाटव 25 वर्ष पुत्र सुशील गाजियाबाद में बाल संरक्षण गृह में बाल कैदियों को कोर्ट में पेशी पर ले जाने व वापस बाल संरक्षण गृह छोड़ने का कार्य ठेके पर करता था। बृहस्पतिवार देर रात वह गाजियाबाद निवासी उमेश और मनीष के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। खतौली तहसील के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बेगराज पुर पर सामने से आ रही कांवड़ियों की बाइक से मोहित की बाइक टकरा गई।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मोहित के सिर में गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उमेश व मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के परिवार को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही मंसूरपुर थाना के लिए रवाना हो गए।