जनवाणी ब्यूरो|
नई दिल्ली: साल 2023 के आखिरी महीने यानी 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने बड़े पर्दे पर एक साथ दस्तक दी। फिल्म एनिमल जहां एक पिता और बेटे की कहानी पर आधारित रही तो दूसरी तरफ फिल्म सैम बहादुर देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है।
दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। जहां एक ओर एनिमल रणबीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। वहीं, सैम बहादुर भी टिकट खिड़की पर मजबूती से आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा।
रणबीर कपूर की एनिमल इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। रिलीज होते ही फिल्म ने टिकट खिड़की पर जमकर कमाई शुरू कर दी। पहले दिन इसने 63.8 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, शनिवार को 66.27 करोड़, रविवार को 71.76 करोड़ और सोमवार को 43.96 करोड़ की कमाई की।
वीकएंड में धुआंधार कमाई के बाद वीकडेज भी यह फिल्म लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 38.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 283.74 करोड़ हो गई है।
वहीं, विक्की कौशल अभिनीत सैम बहादुर को भी लोगों की खूब प्रशंसा मिल रही है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने छह करोड़ 25 लाख से शुरुआत की।
इसके बाद फिल्म ने शनिवार और रविवार को क्रमशः नौ करोड़ और 10.3 करोड़ का बिजनेस किया। वीकडेज पर भी फिल्म की पकड़ बरकरार है। सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने कुल सात करोड़ का कलेक्शन किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1