Monday, July 28, 2025
- Advertisement -

धमाल मचाने आ रही है ‘एनिमल’

CINEWANI


बड़े पर्दे पर अभी भी सलमान और कैटरीना की ‘टाइगर 3’ का क्रेज बना हुआ है, लेकिन टाइगर, पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक और फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। हैदराबाद में तो कुछ ही घंटे में इसकी हजारों टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर ही कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी। वहीं, यूएई और अमेरिका सहित कई जगह पर वीकेंड पर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी, लेकिन इससे पहले ही इस फिल्म का गजब का क्रेज नजर आ रहा है। एक तरफ एनिमल की स्टार कास्ट पूरे देश में जा जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के ट्रेलर ने आते ही बवाल मचा दिया। इसमें रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल की ग्रे शेड कैरेक्टर को खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं रश्मिका के सॉफ्ट और बबली किरदार ने भी लोगों का दिल जीत रहा ह।

16 11

30 नवंबर को जारी होगा वेबसीरीज शहर लखोट का ट्रेलर

प्राइम वीडियो ने 30 नवंबर को दुनियाभर में प्रीमियर होने वाली सीरीज ‘शहर लखोट’ का एक्शन-पैक्ड ट्रेलर रिलीज किया। यह सीरीज एक काल्पनिक छोटे संगमरमर खनन शहर लखोट में बनी है और इसे नवदीप सिंह और देविका भगत ने लिखा और बनाया गया है। इसका निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है। इस सीरीज में प्रियांशु पैन्यूली, चंदन रॉय सन्याल और कुब्रा सैत शामिल हैं जिन्हें मनु ऋषि चढ़ा, श्रुति मेनन, काश्यप शंगरी, चंदन रॉय, मंजिरी पुपाला, श्रुति जोली, ज्ञान प्रकाश, और अभिलाष थपलियाल जैसी प्रतिभाशाली कास्ट ने सजाया है। शहर लखोट का प्रीमियर 30 नवंबर को प्राइम वीडियो पर इंडिया और 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में होगा। भारत के सबसे पसंदीदा ओटीटी डेस्टिनेशन ने आज एक्शन से भरपूर और आकर्षक ट्रेलर के साथ क्राइम ड्रामा शहर लखोट के प्रीमियर की घोषणा की। ट्रेलर दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां धोखा, साजिश और धोखाधड़ी है, और हत्या, राजनीति, ब्लैकमेल और प्यार में रणनीति अपनाई जाती है।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Smriti Irani: हरियाली तीज पर स्मृति ईरानी पहुंचीं कुमार विश्वास के घर, बेटी को दिया आशीर्वाद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

हरिद्वार में बड़ा हादसा: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img