जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले बेहद नजदीक है। बिग बॉस 17 के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं। मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी ने फाइनल में जगह बनाई है। बता दे शो का फिनाने 28 जनवरी को है। लेकिन उससे पहले इन पांचों कंटेस्टेंट्स को मीडिया के सवाल-जावब का सामना करना पड़ा। जिसकी एक झलक बीते एपिसोड में देखने को मिली।
वहीं, अब शो का लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में जर्नलिस्ट एक-एक करके घरवालों से सवाल कर रहे हैं। एक जर्नलिस्ट विक्की जैन से पूछती है, ‘आपने मुनव्वर फारूकी को कहा था कि मेरे यहां 200 लोग काम करते हैं।
आपको किस चीज का घमंड है। अंकिता लोखंडे के पति का या फिर कोयले की खान का।’ तब विक्की कहती हैं, ‘मुझे दोनों चीजों का है।’ इसी तरह मुनव्वर फारूकी से भी सवाल किया जाता है। इसके बाद बाद नंबर मन्नारा चोपड़ा का नंबर आता है। मन्नारा से पूछा जाता है, ‘इस सीजन में सबसे ज्यादा आप डेसपिरेड नजर आईं।
आपने खानजादी के कैरेक्टर पर भी सवाल किया।’ तब मन्नारा जवाब में कहती हैं, ‘उस वक्त मैंने क्या कहा। मुझे सच में याद नहीं है।’ तभी बीच में अंकिता लोखंडे बोलती हैं, ‘जब भी कोई मन्नारा को किसी से परेशानी होती है, तो मन्नारा उसके खिलाफ इतना घटिया बोलती है जिसकी हद नहीं है।’ तभी मन्नारा आगे आती हैं और बोलती हैं, ‘विक्की भैया की सॉक्स चाटो। ये सब आपने कहा है मुझे। तो आप खुद कुछ मत बोलिए।’