जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच रोज एक नया झगड़ा देखने को मिलता है। शो में कपल को किसी भी बात पर लड़ते हुए देखा जा सकता जाते हैं। शो में अंकिता लोखंडे को तलाक के लिए भी कहते सुना है।
लेकिन, हाल ही में कपल का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें विक्की जैन नेशनल टीवी पर अंकिता लोखंडे को थप्पड़ मारने वाले थे। इस दौरान घर में काफी हंगामा भी मच गया था। जिसके बाद फैंस से लेकर टीवी स्टार्स तक अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतर गए। लेकिन अब अंकिता की मां ने इस वीडियो पर अपनी राय दी है।
दरअसल, इस वीडियो में अंकिता और विक्की के बीच किसी बात पर बहस हो रही थी और अरुण श्रीकांत-अभिषेक कुमार वहीं पर थे। तभी विक्की का हाथ अंकिता पर उठ जाता है और अंकिता खुद को बचाने के लिए थोड़ा पीछे हो जाती हैं। इस मौके पर अभिषेक और अरुण काफी हंगामा मचा देते हैं। सोशल मीडिया पर विक्की को जमकर ट्रोल किया गया।
विक्की जैन की इसी हरकत पर अंकिता लोखंडे की मां ने जवाब दिया है। अंकिता लोखंडे की मां के मुताबिक, वीडियो में जो भी दिखाया गया है, वो गलत एंगल से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह विक्की को बहुत अच्छे से जानती हैं और वह विक्की के साथ रह भी चुकी हैं, जो दिखाया जा रहा है, वो एकदम गलत है क्योंकि ऐसा है ही नहीं…। दोनों बहुत ही लविंग कपल है और एक दूसरे को प्यार करने वाले हैं।