Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

विक्की जैन की हाथ उठाने वाली हरकत पर अंकिता की मां ने किया रिएक्ट, दिया जबरदस्त जवाब

जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच रोज एक नया झगड़ा देखने को मिलता है। शो में कपल को किसी भी बात पर लड़ते हुए देखा जा सकता जाते हैं। शो में अंकिता लोखंडे को तलाक के लिए भी कहते सुना है।

16 19

लेकिन, हाल ही में कपल का एक वी​डियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें विक्की जैन नेशनल टीवी पर अंकिता लोखंडे को थप्पड़ मारने वाले थे। इस दौरान घर में काफी हंगामा भी मच गया था। जिसके बाद फैंस से लेकर टीवी स्टार्स तक अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतर गए। लेकिन अब अंकिता की मां ने इस वीडियो पर अपनी राय दी है।

17 23

दरअसल, इस वीडियो में अंकिता और विक्की के बीच किसी बात पर बहस हो रही थी और अरुण श्रीकांत-अभिषेक कुमार वहीं पर थे। तभी विक्की का हाथ अंकिता पर उठ जाता है और अंकिता खुद को बचाने के लिए थोड़ा पीछे हो जाती हैं। इस मौके पर अभिषेक और अरुण काफी हंगामा मचा देते हैं। सोशल मीडिया पर विक्की को जमकर ट्रोल किया गया।

15 23

विक्की जैन की इसी हरकत पर अंकिता लोखंडे की मां ने जवाब दिया है। अंकिता लोखंडे की मां के मुताबिक, वीडियो में जो भी दिखाया गया है, वो गलत एंगल से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह विक्की को बहुत अच्छे से जानती हैं और वह विक्की के साथ रह भी चुकी हैं, जो दिखाया जा रहा है, वो एकदम गलत है क्योंकि ऐसा है ही नहीं…। दोनों बहुत ही लविंग कपल है और एक दूसरे को प्यार करने वाले हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img