- उप निरीक्षक कृष्ण दाईमा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्कूल/कॉलेज के बाहर खड़े मजनुओं की ली खबर
जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: एंटी रोमियो दस्ते ने आज नगर क्षेत्र के स्कूल/कॉलेजों का भ्रमण कर मजनूओं की जमकर क्लास लगाई।साथ ही कई ऐसे युवकों से उठक बैठक लगाकर भविष्य में कभी स्कूल/कॉलेज के बाहर न खड़े होने की हिदायत देकर छोड़ दिया। एंटी रोमियो की कार्रवाई से मजनूओं में हड़कंप मचा रहा।
उप निरीक्षक श्रीमती कृष्णा दाहिमा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को शहर में मजनूओं के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस टीम ने नगर के भीतरी एवं बाहरी क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कॉलेजों का भ्रमण कर ऐसे लोगों की जमकर क्लास लगाई जो बिना मतलब स्कूल/कॉलेजों के बहार घूमते रहते हैं।
कृष्णा दाहिमा ने बताया कि अब कोई भी युवक स्कूल कॉलेजों के बाहर कहीं भी उन्हें खड़ा दिखाई नहीं देगा। मजनूओं के खिलाफ उन्होंने अभियान छेड़ दिया है। प्रत्येक दिन नियमित रूप से उनका यह अभियान जारी रहेगा। अगर कोई भी युवक बिना मतलब स्कूल कॉलेज के बाहर घूमता मिलेगा तो उसकी जमकर क्लास लगाई जाएगी।
इसके अलावा एंटी रोमियो दस्ते ने शहर के भीतरी भागों में भ्रमण किया। एंटी रोमियो दस्ते की कार्रवाई से मजनूओं में हड़कंप सा मच गया। टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल अमृता सिंह व सचिन कुमार आदि शामिल रहे।