जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर पत्नी अपर्णा यादव से तलाक की घोषणा करने के बाद प्रतीक यादव अब तक खामोश हैं। हालांकि, एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इस बीच, अपर्णा यादव (महिला आयोग की उपाध्यक्ष) ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके रिश्ते को तोड़ने की साजिश रची जा रही है, और इसकी पहचान भी हो चुकी है। अपर्णा ने जल्द ही इसका खुलासा करने का भी वादा किया है।
19 जनवरी को प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट @iamprateekyadav पर एक पोस्ट डाला गया था जिसमें उन्होंने अपर्णा से तलाक लेने की बात कही थी। इसके साथ ही कुछ अन्य स्टेटस भी पोस्ट किए गए थे। जब इस पर प्रतीक से एक टीवी चैनल ने प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए चुप रहने का निर्णय लिया।
अपर्णा यादव का बयान
अपर्णा यादव ने एक न्यूज चैनल से कहा कि उनकी सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता के कारण उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। वह इस साजिश से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई दबाव में नहीं आता, तो उसे बदनाम करने की साजिश की जाती है।
हरिद्वार में तलाक के सवाल पर भड़कीं अपर्णा यादव
हरिद्वार में वसंत पंचमी के अवसर पर स्नान करने पहुंची अपर्णा यादव तलाक के सवाल पर भड़क गईं। एक पत्रकार ने जब उनसे तलाक के बारे में पूछा, तो उन्होंने नाराजगी जताई और पत्रकार पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। इस पर सिक्योरिटी गार्ड को आकर उन्हें मीडियाकर्मियों से बचाना पड़ा। कुछ ही देर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीआईपी घाट पर स्नान के दौरान अपर्णा यादव ने आरोप लगाया कि उनके वीडियो को अश्लील तरीके से शूट किया जा रहा था। इसके बाद, वह सुरक्षाकर्मियों के साथ छाते की ओट में चली गईं और मीडियाकर्मियों से बातचीत करने से इंकार कर दिया। इस घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
उत्तराखंड में गृहमंत्री से मुलाकात, लेकिन मीडिया से बचती रहीं अपर्णा
सूत्रों के मुताबिक, अपर्णा यादव उत्तराखंड में गृहमंत्री के दो दिवसीय प्रवास के दौरान उनसे मिलने और कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए आईं थीं। हालांकि, वह गृहमंत्री से रात को पतंजलि में मुलाकात नहीं कर पाईं। इसके बाद, वह वीआईपी घाट पर स्नान करने गईं, जहां तलाक के सवाल पर मीडिया से भिड़ गईं।

