Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

 अपना दल एस का वाराणसी जिले की संगठन समीक्षा बैठक संपन्न

  • नगर निगम व लोकसभा के चुनाव में जीत के लिए बूथ तक कमेटी की मजबूती बहुत जरूरी है- नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल(राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद)

जनवाणी ब्यूरो |

वाराणसी: जिले में जगतपुर स्थित श्री राम उत्सव वाटिका में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में अपना दल एस पार्टी का वाराणसी जिले की संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक मंच श्री राम सिंह पटेल ने अपना दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सोनेलाल पटेल एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्रों पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सबसे पहले जिला संगठन की समीक्षा किया उसके बाद वाराणसी जनपद के आठो विधानसभाओं का क्रमवार समीक्षा किया और सभी पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिले के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को आगामी नगर निगम चुनाव में पार्टी द्वारा आए प्रत्याशियों को मजबूती से जीता कर वाराणसी के मीनी सदन में भेजने का आह्वान किया। 2024 का लोकसभा चुनाव है उसको जीतने के लिए हम लोगों को बूथ तक अपने कमेटी को मजबूत बनानी है और लोकसभा चुनाव में हमारे सभी प्रत्याशियों को जीता कर केंद्र में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करानी है। बैठक का संचालन आनंद प्रकाश तथा धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने किया।

इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार सिंह रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल ,ब्लाक प्रमुख महेंद्र पटेल,राष्ट्रीय सचिव आनंद प्रकाश ,राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश यादव ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र शर्मा ,रेखा वर्मा ,सोनू सिंह, उमेश पटेल सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img