नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारत में जल्द ही एप्पल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई फीचर्स उपलब्ध होंगे। बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह ऐलान किया है कि “Apple Intelligence” की सुविधाएं भारत में अप्रैल से उपलब्ध हो जाएंगी। यह फीचर स्थानीय भाषा के सपोर्ट के साथ आएगा और इसे iOS 18.4 अपडेट के हिस्से के रूप में पेश किया जाएगा।
हम एप्पल इंटेलिजेंस को और आगे ले जाने के लिए मेहनत कर रहे
रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी की तिमाही आय रिपोर्ट के दौरान इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हम एपल इंटेलिजेंस को और आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
अप्रैल में हम इसे कई नई भाषाओं में लॉन्च कर रहे हैं, जिनमें फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियन और सिंप्लीफाइड चाइनीज शामिल हैं। इसके अलावा, सिंगापुर और भारत के लिए स्थानीयकृत अंग्रेजी सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा।
अक्टूबर में पहली बार पेश किया था एआई
बता दें कि, एप्पल ने पहली बार Apple Intelligence को अक्टूबर 2024 में iOS 18.1 अपडेट के साथ पेश किया था। शुरूआत में यह केवल अमेरिकी इंग्लिश में उपलब्ध था, लेकिन बाद में इसे यूके, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के लिए लोकलाइज्ड इंग्लिश सपोर्ट के साथ अपडेट किया गया। अब, भारत में भी यूज़र्स इस AI सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
भारत में सबसे ज्यादा बिक रहा है आईफोन
वहीं, टिम कुक ने भारत सहित कई उभरते बाजारों में मजबूत ग्रोथ का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि भारत में आईफोन सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जिससे कंपनी को शानदार नतीजे मिले। Apple की भारत में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने देश में अपने रिटेल स्टोर्स का विस्तार करने की भी योजना बनाई है।
एप्पल ने इंडिया में अपनी रिटेल उपस्थिति बढ़ाने की घोषणा की
बता दें कि, एप्पल ने पिछले साल इंडिया में अपनी रिटेल उपस्थिति बढ़ाने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में चार नए एपल स्टोर खोले जाएंगे। ये स्टोर दिल्ली के साकेत और मुंबई के बीकेसी में पहले से मौजूद दो स्टोर्स के अलावा होंगे, जो अप्रैल 2023 में खोले गए थे।