जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सुबह अधिक कोहरा एवं बारिश होने के बावजूद भी शनिवार को डाकघर में विशेष पेन ड्राइव के तहत अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदक पहुंचे। जिसमें बड़ी मात्रा में महिलाएं एवं पुरुष के साथ-साथ बच्चे भी आधार कार्ड बनवाने पहुंचे। जिससे कि जल्द से जल्द उनका आधार कार्ड बन जाए।
दरअसल, आधार बनवाने के लिए पहले टोकन लेना पड़ता है। टोकन मिलने के पश्चात ही आधार संबंधित कार्य होते हैं। इसी वजह से आवेदक सुबह पांच बजे से आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर के बाहर एकत्रित हो जाते हैं। जिस कारण लंबी लाइनें लग जाती है। उसके बाद जब डाक विभाग के कर्मचारी आते हैं। तभी आवेदक को टोकन वितरित किए जाते हैं एवं अन्य कार्य शुरू होते हैं।