Wednesday, August 20, 2025
- Advertisement -

एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी खबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हादिक स्वागत और अभिनंदन है। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। जो इच्छूक उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इनकी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों की है संख्या

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानि कर्मचारी चयन आयोग की 1600 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसमें निचला विभाजन यानि लोअर डिवीजन क्लर्क, कनिष्ठ सचिवालय सहायक यानि जूनियर सचिवालय सहायक और तथ्य दाखिला प्रचालक यानि डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं।

क्या है आवेदन की आखिरी तिथि

बताया जा रहा है कि, संयुक्त उच्च माध्यमिक यानि कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 09 मई, 2023 से अंतिम तिथि 8 जून, 2023 तक है। परीक्षा के लिए पंजीकृत होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 10-15 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।

ऐज लिमिट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 01-08-2023 के अनुसार तय की गई है। जिसके तहत उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही ऊपरी आयु सीमा में उम्मीदवारों को भारत सरकार के मौजूदा नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) जो आरक्षण के लिए पात्र हैं, उन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी जाएगी।

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 जून 2023 तक है। अगर आप ऑफलाइन फीस जमा करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए 11 जून तक आपको बैंक से चालान जेनरेट करवाना होगा। इसके बाद आपके पास 12 जून तक समय मिलेगा। एक बार भुगतान हो जाने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।

आवेदन पत्र संशोधन यानि एप्लीकेशन फॉर्म अमेंडमेंट

एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र और फीस जमा करने के बाद एसएससी 14 जून से 15 जून 2023 तक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र और फीस भुगतान में हुई किसी भी गलती को सुधारने का एक मौका देगा। इस दौरान उम्मीदवारों के पास 11 बजे रात तक समय रहेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img