Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

पीएचडी एंट्रेंस के लिए 30 तक करें आवेदन

  • आवेदन संख्या कम होने की वजह से विवि ने रजिस्ट्रेशन तिथि को बढ़ाया आगे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन का 20 को अंतिम दिन था, लेकिन आवेदन संख्या कम होने की वजह से मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विवि की ओर से इस तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। पीएचडी एंट्रेंस में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं अब 30 सितंबर तक विवि की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करा सकते हैं।

बता दें कि विवि की ओर से वर्ष 2016 में पीएचडी एंटेंÑस को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद शोध करने वाले छात्रों को लगा था कि विवि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। छात्रों के हित में सोचते हुए यूजीसी के आदेशानुसार विवि की ओर से छह साल के अंतराल के बाद इस वर्ष फिर से पीएचडी एंटेंस शुरू किया गया हैं, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उसमें छात्र-छात्राओं ने अधिक रुझान नहीं दिखाया है।

जबकि विवि को उम्मीद थी कि पीएचडी में अच्छे पंजीकरण हो जाएंगे। मगर अब तक हुए पंजीकरण के आंकड़ों पर गौर करे तो अभी तक केवल 2235 से अधिक छात्र-छात्राओं ने ही फीस जमा की है। सबसे ज्यादा आवेदन अब तक एजुकेशन, कॉमर्स और एलएलबी में हुए हैं। विवि और उससे संबंधित कॉलेजों में पीएचडी के लिए 36 कोर्सों में आवेदन किए जा रहे हैं।

सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 25 सौ रुपये फीस देनी होगी और ओबीसी और ईडब्लूएस छात्र-छात्राओं को 1500 रुपये व एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए भी 1500 रुपये ही रखे गए हैं। एंट्रेंस टेस्ट सभी विषयों में आयोजित किया जाएगा। विवि की ओर से यूजीसी के नियमानुसार पीएचडी के आर्डिनेंस को तैयार किया गया है। इसमें जो छात्र-छात्राएं जेआरएफ या नेट क्वालीफाई नहीं वह विवि स्तर पर आयोजित की जा रही पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी विवि की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। प्रवेश से संबंधित छात्र-छात्राएं विवि की वेसाइट को चेक करते रहे। मेरिट सूची की घोषण के बाद सूची की एक प्रति विवि की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। विवि की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के हिसाब से पंजीकरण के समय जमा किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। पीएचडी में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं के पास पीजी डिग्री होनी चाहिए। यूजीसी के नियमानुसार उसमें छात्रों के 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

बीपीईएस-फिजिकल एजुकेशन के एडमिशन आज से

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कॉलेजों में बीपीईएस व बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एजुकेशन एंड स्पॉर्ट्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकृत एवं फिजिक्ल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के एडमिशन आज से होंगे। इन पाठ्यक्रमों की प्रथम वरीयता सूची मंगलवार को प्रकाशित की जाएगी। प्रथम वरीयता सूची के आधार पर 21 से 23 सितंबर तक (तीन कार्य दिवस) में प्रवेश किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय पोर्टल पर 23 सितंबर तक समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों के नाम अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से पंजीकरण फॉर्म एवं आॅफर लेटर डाउनलोड करेंगे। आॅफर लेटर के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र, आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, मूल निवास, आधार आदि समस्त प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित छाया प्रति संलग्न करते हुए मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश के लिए कॉलेज में संपर्क करें। प्रवेश के लिए पंजीकृत एवं स्पोर्ट्स ट्रायल में सफल सभी अभ्यर्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img