जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले वर्ष 2020 के छात्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन मांगे गए है।
छात्रवृत्ति के लिए विज्ञान वर्ग में 334/500 अंक, वाणिज्य वर्ग में 313/500 अंक और मानविकी में 304/500 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होंगे उन्हीं को छात्रवृत्ति मिलेगी। ऐसे विद्यार्थियों को विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अब तक कम संख्या में आवेदन होने से अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक की गई है।