जनवाणी संवाददाता |
शामली: लखनऊ में जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी किए, वहीं इनमें से 23 एएनएम को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
मंगलवार को शामली कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लखनऊ से लाइव टेलीकास्ट हुआ। इसके बाद जिला स्तर पर भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र सिंह तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने 23 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल समेत नवनियुक्त एएनएम के परिजन मौजूद रहे। दूसरी ओर, कार्यक्रम में प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक को भी आना था लेकिन अपना अपरिहार्य कारणों से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1