जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट से एक खास नजारा देखने को मिला। जहाँ, बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल अरबाज़ खान और शूरा एक फिर पैपराजी के कैमरों में कैद हुए। छह दिन पहले ही एक-दूसरे संग निकाह करने वाली ये जोड़ी अब अपने ‘हनीमून’ और शादी के बाद ‘फर्स्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन’ के लिए रवाना जो हो गई है। दोनों ही साथ में काफी अच्छे लग रहे थे। साथ ही कपल को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।