जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 लगातार लोगों के बीच चर्चाओं में बना हुआ है। जब से शो में आयशा खान की वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री हुई है तब से मुन्नवर फरुक्की का गेम काफी वीक होता दिखाई दे रहा है। घर में भी मुन्नवर के सभी रिश्ते कमजोर होते जा रहे है।
बता दे घर में आते ही आयशा ने मुनव्वर पर टू-टाइमिंग का आरोप लगाया। लेकिन कुछ दिन बाद वो मुनव्वर फारुकी के साथ करीबियां बढ़ाती दिखीं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान आयशा खान के दावों की धज्जियां उड़ाने वाले हैं।
दरअसल, शो के प्रोमो वीडियो में आयशा खान से सलमान खान पूछते हैं कि वो शो में आखिर क्यों आई थीं। इस पर आयशा खान बताती हैं कि वो मुनव्वर फारुकी से माफी चाहती थी। इस पर सलमान खान उनसे पूछते हैं कि वो तो शो खत्म होने पर वो घर से बाहर भी ले सकती थी।
सलमान खान आयशा खान पर मुनव्वर फारुकी की फैन फॉलोइंग के सहारे अपना गेम सेट करने का आरोप लगाते हैं। साथ ही वो मुनव्वर फारुकी से कहते हैं कि आखिर वो अपने लिए स्टैंड क्यों नहीं लेते। सलमान खान की करारी बातें सुनकर आयशा खान के होश उड़ जाने वाले हैं। जिसके बाद आयशा खान बुरी तरह से टूट जाती हैं और रोने लगती है। आयशा खान की बुरी हालत के बाद जब मुनव्वर फारुकी उनके पास जाते हैं को तो वो उन्हें अपनी शक्ल भी नहीं दिखाने के लिए कहती हैं।