नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जो लोग धूम्रपान करते हैं, आपने अक्सर देखा होगा कि उनके लिप्स ब्लैक कलर के हो जाते हैं। ब्लैक लिप्स होने से हमेशा एक गलत इम्प्रैशन पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जो आपके होंठ के रंग को थोड़ा हल्का करने में मदद करेगा।
आपको तो पता ही है कि स्मोकिंग करने से हमारी सेहत पर कितना असर पड़ता है। बता दें कि, धूम्रपान से कैंसर होता है। यह न केवल सिगरेट पीने वालों की उम्र को कम करता है, बल्कि कैंसर की ओर धकेल देता है।
स्मोकिंग को करना बंद करें
यदि धूम्रपान करने वाले ब्लैकी लिप्स से छुटकारा पाने के लिए स्मोकिंग को करना बंद कर दें तो शायद आपके होंठ का रंग सही हो जाए। दरअसल, होंठों से पिगमेंटेशन दूर करने का यही सबसे आसान और ज़्यादा असरदार तरीका है।
फ्रेश गुलाब की पत्तियां
लिप मास्क लगाने के लिए आप फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को 10 या 15 मिनट तक दूध में भिगोकर लिप्स मास्क बना सकते है। इसमें सबसे पहले आप शहद मिला लें और इसका थोड़ा हार्ड सा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने लिप्स पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।
एलोवेरा है इसके लिए बेस्ट
एलोवेरा का नाम तो सुना ही होगा, इसमें काफी गुण पाए जाते हैं। एलोवेरा में एलोइन पाया जाता हैं। आपको बता दें कि यह प्राकृतिक रूप से स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है और होंठों के रंग को हल्का करता है। यदि आप होंठों पर नियमित रूप से ताज़ा एलोवेरा जेल लगाते हैं तो यह आपके लिए काफी मददगार होगा।
पिगमेंटेशन को ख़त्म करे बादाम तेल
आप चाहें तो बादाम के तेल से होठों पर मसाज कर सकते हैं। मसाज करने के बाद आप अपने लिप्स को रात भर ऐसे ही छोड़ दें। यह आपके होठों को काफी आराम देगा। बता दें कि बादाम का तेल स्किन को रिजुविनेट करने और पिगमेंटेशन को ख़त्म करने में मदद करता है। साथ हे यह होंठों को ड्राइनेस से भी बचाता है।
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1