नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मानसून के मौसम में बारिश की वजह से सभी लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पडता हैं। जिससे त्वचा को भी बहुत नुकसान पहुंचता हैं। बारिश से त्वचा चिपचिपी बनती है या फिर मुंहासे और कई अन्य परेशानियां भी हो जाती है। इसी वजह से इस चिपचिपेपन को सही समय पर कम करना जरूरी हो जाता है।
वैसे तो इसके लिए कई तरह के फेस वॉश मिल जाएंगे लेकिन अगर आप घरेलू नुस्खे पर भरोसा करते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा के चिपचिपेपन को दूर कर सकते हैं। इन चीजों के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। इसलिए आप इन्हें बिना सोचे समझे लगा सकते है। तो आइए जानते है कुछ घरेलू नुस्खे
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को अंदर तक साफ करते हैं। ये त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेती है और रोमछिद्रों को खोलती है। ऐसे में आप गुलाब जल के साथ इसका पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल
ये त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है और त्वचा के अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है। इसे आप हर रोज चेहरे पर लगाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
टमाटर का रस
हर घर में टमाटर उपलब्ध ही होता है। ऐसे में आप टमाटर के रस को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। यह चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ-साथ ऑयल को भी कम करता है। इससे चेहरे की चिपचिप कम हो जाती है।
खीरे का रस
अगर आपके पास खीरा है तो खीरे का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें। इसके भी लगातार इस्तेमाल से चेहरे की चिपचिप कम होती है।
नींबू और शहद का मिश्रण
नींबू का रस त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने में सहायक होता है, जबकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इन्हें मिलाकर चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। इसका असर भी आपको कुछ दिन में दिख जाएगा।