नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। सलमान खान का रियलटी शो ‘बिग बॉस-18’ हमेशा अपनी किसी न किसी बात को लेकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है। वहीं, इस शो में आए प्रतियोगी भी दर्शको को खूब मनोरंजन करते है। लेकिन कई बार उनके बीच झगड़ा और मनमुटाव देखने को मिलता है। अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय और अविनाश मिश्रा के बीच भी बहस हो गई।
चाहत पांडेय और अविनाश मिश्रा टीवी जगत के जाने-माने नाम हैं। दोनों कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं। इन दिनों ये दोनों कलाकार बिग बॉस 18 में बतौर प्रतिभागी नजर आ रहे हैं। अब तक इनके बीच शो में चीजें ठीक ही चल रही थीं लेकिन अचानक ही इनके भी झगड़े की शुरुआत हो गई। हाल ही में दोनों के बीच काफी बहस हुई। जिसमें इन्होंने एक-दूसरे को काफी भला-बुरा कहा।
अविनाश ने किया चाहत को जरूरी खाना देने से मना
इन दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अविनाश ने चाहत को जरूरी खाना देने से मना कर दिया। इस बात से गुस्सा होकर चाहत ने बाद में सोते हुए अविनाश पर पानी डाल दिया। चाहत की इस हरकत से अविनाश नाराज हो गए और उन्होंने चाहत को कहा, ‘गंवार, गंवार ही रहता है चाहे कुछ भी कर लो।’ खुद को गंवार सुनना चाहत को बर्दाशत नहीं हुआ और वह ज्यादा गुस्सा करने लगीं। उनका कहना था कि वह गांव से आती हैं तो उनके बारे में इस तरह की बातें की जा रही हैं।
चाहत ने कहा इससे ज्यादा क्या नीचे गिर सकते हो तुम
अगले दिन चाहत ने अविनाश को उनके गंवार वाले बयान पर फिर से घेर लिया। इससे उनके बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान अविनाश से कई ऐसी बातें कहीं जिससे चाहत नाराज हो गईं। उन्होंने अविनाश को कहा कि तुम इससे ज्यादा क्या नीचे गिर सकते हो तुमने एक लड़की के चरित्र के बारे में बोला है।
चाहत और अविनाश ने किया था सीरियल ‘नथ’ में एक साथ काम
चाहत और अविनाश पहले भी एक साथ एक सीरियल में काम कर चुके हैं। इस सीरियल का नाम ‘नथ’ था। सीरियल के दौरान दिए अपने इंटरव्यू में दोनों के बीच अच्छा रिलेशनशिप नजर आता था। लेकिन ‘बिग बॉस-18’ में आते ही इनके बीच की कहानी बिल्कुल ही बदल गई। दोनों एक-दूसरे से झगड़ा और बहस करने में ही व्यस्त नजर आ रहे हैं।