Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने शो से बाहर होते ही किया रणवीर शौरी का समर्थन,कृतिका बोलीं जान देने की..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रेंड फिनाले जल्द ही होने वाला है। वहीं, इस शो में कृतिका मलिक, पायल मलिक और अरमान ​मलिक रिएलिटी शो के सबसे चर्चित प्रतिभागी हैं। हालांकि, पायल मलिक और अरमान अब शो से बाहर हो चुके हैं, लेकिन जब तक शो खत्म नहीं हो जाता, तब तक ये तीनों पति-पत्नी चर्चा में बने रहने वाले हैं, क्योंकि आए दिन किसी न किसी का कोई बयान सुनने को मिल जाता है। इसी सिलसिले में, अब कृतिका मलिक ने अरमान से शादी करने को लेकर काफी कुछ कहा है।

कृतिका ने जान देने की कोशिश की

कृतिका मलिक शो के हालिया एपिसोड में अपनी शादी पर बातचीत करती दिखाई दीं। कृतिका ने कहा कि एक समय उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि अरमान से शादी करने के बाद वो खुद को दोषी महसूस कर रही थीं। तीनों को कुछ परेशानियों से भी गुजरना पड़ा था, जिसके चलते वे अलग हो गए थे।

कृतिका मलिक ने कहा कि वो शो खत्म होने के बाद अरमान के साथ रहेंगी। अरमान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो दोनों पत्नियों के साथ एक जैसा बर्ताव करते हैं।

बता दें कि अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल से और 2018 में कृतिका से शादी की थी, जो पायल की ही दोस्त हैं। इन दोनों से पहले भी अरमान की एक पत्नी थी, जिसका नाम सुचित्रा था और 2011 में दोनों अलग हो गए थे।

वहीं, बिग बॉस के घर में अब केवल पांच लोग बचे हैं। इनमें कृतिका मलिक समेत रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल और साई केतन राव भी मौजूद हैं। इन्हीं में से कोई एक बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता बनेगा। वहीं, अरमान मलिक अपनी पत्नी कृतिका मलिक के बजाय रणवीर शौरी का समर्थन कर रहे हैं। वो चाहते हैं रणवीर शो के विजेता बने।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img