- शिक्षिका के विरोध करने पर बदमाशों ने की मारपीट
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: थाना क्षेत्र में भीमकुंड पुल के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर शिक्षिका दंपति से नकदी, मोबाइल और कार लूट ली। इस दौरान शिक्षिका के विरोध करने पर बदमाशों ने दंपति से मारपीट की व पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने घंटों तक आसपास के जंगलों में बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
मेरठ के मीनाक्षीपुरम निवासी पीड़ित शिक्षिका विनीता ने बताया कि वह चांदपुर ब्लॉक के बछेड़ा गांव स्थित स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को स्कूल का कार्य समाप्त कर अध्यापिका अपने पति संजय के साथ कार संख्या डीएल-4सीएएन-4940 से मेरठ लौट रही थी।
इस दौरान दंपति हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग को जोड़ने के लिए भीमकुंड के समीप गंगा पर बन रहे पुल से कुछ आगे निकले तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बाइक सवार एक युवक ने आनन-फानन में उसके पति की कनपटी पर तमंचा सटाकर कार की चॉबी निकाल ली और उनसे लूटपाट करने लगे।
जब दंपति ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और उनकी कार और पर्स में रखे 30 हजार रुपये की नकदी व एक मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि उसने घटना की जानकारी कई बार 112 कंट्रोल रूम को देने की कोशिश की, लेकिन बार-बार फोन मिलाने के बाद भी कंट्रोल रूम का फोन नहीं मिला।
जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने घर दी और उनकी पुत्री ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।