- छात्रा से कर रहा था छेड़छाड़, रास्ते में रोककर दी थी धमकी
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कांधला कस्बे के मोहल्ला निवासी छात्रा कस्बे के ही एक कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा का आरोप है कि रेल मंडी निवासी युवक विपिन पुत्र देवेंद्र पिछले कई दिनों से छात्रा का कॉलेज आते-जाते पीछा करता है। आरोपी युवक छात्रा पर भद्दे कमेंट करते हुए गंदी भाषा का भी प्रयोग करता है। दो दिन पूर्व छात्रा अपने घर से कॉलेज जा रही थी। आरोप है कि युवक विपिन ने छात्रा को बीच रास्ते पर रोक कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपी युवक ने छात्रा को तेजाब से नहलाने की धमकी दे डाली।
पीड़ित छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। छात्रा के परिजन पीड़ित छात्रा के साथ थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी युवक विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक छात्रा का कॉलेज जाते हुए पीछा करता था। छात्रा के विरोध करने पर छात्रा को तेजाब से नहलाने की भी धमकी दे रहा था। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।