- नियमों की धज्जियां उड़ाकर पोर्कलेन मशीनों से खनन
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: ऊन तहसील क्षेत्र के गांव में नाईनंगला जाटान में कर्मवीर के नाम करीब 10 बीघा भूमि पर रेत खनन पट्टा आवंटित है। खनन पट्टा खेत से फावड़े द्वारा रेत उठाने की शर्तों के साथ दिया जाता है। बावजूद इसके पट्टा धारक खनन माफियाओं के साथ मिलकर पोर्कलेन मशीनों से खनन कर रहा है जो नियमों के खिलाफ है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात के समय कई पोर्कलेन मशीनों द्वारा खनन किया जाता है तथा आवंटित भूमि पर खनन न होकर अन्य किसानों के खेतों में भी खनन किया जाता है।
गांव निवासी किसान विनोद पुत्र ताराचंद ने मंडलायुक्त को शिकायत कर आरोप लगाए कि खनन माफिया खसरा नंबर 108/ 3 रकबा 116 बीघे कास्त की भूमि है खनन माफिया उनकी भूमि पर रात को खनन करते हैं तथा मशीनों द्वारा अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी को भी शिकायत की गई थी लेकिन फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। अवैध खनन के कारण जहां सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं आसपास के किसानों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
पीड़ित किसान विनोद ने बताया कि मंडलायुक्त द्वारा पैमाइश के आदेश दिए गए थे लेकिन उन्हें सूचना दिए बगैर ही राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कर दी गई तथा मशीनों द्वारा अवैध खनन पर भी रोक नहीं लगाई गई है। अवैध रेत खनन से भरे ओवरलोड वाहन भी खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं लेकिन यातायात विभाग व खनन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।