- यात्री परेशान, नहीं सुनी एआरटीओ ने, बस में सवार लोगों की फरियाद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: यात्रियों को जालंधर से बहराइच लेकर जा रही टूरिस्ट बस को एआरटीओ ने बाइपास पर चेकिंग के दौरान रोक लिया। ड्राइवर द्वारा गाड़ी के पूरे कागजात व परमिट दिखाने के बाद एआरटीओ ने बस को सीज कर दिए जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं। बस ड्राइवर आसू ने बताया कि वह जालंधर से यात्री लेकर बहराइच के लिए जा रहा था कि रास्ते में मेरठ हाइवे पर एआरटीओ राजेश कर्दम ने बस रोकवाई और कागज मांगी। कागज दिखाने के बाद परमिट भी दिखा दिया। साथ ही अपना लाइसेंस भी मैंने दिखाया।
इसके बाद एआरटीओ ने गाड़ी को जबरन सीज कर मुझे धमकाते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दूंगा। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी को मेरठ रोडवेज बस अड्डे के अंदर खड़ी करवा दी और सभी यात्रियों को उतरवा दिया। वहीं, यात्रियों का कहना है कि हमारे साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं। इन्हें रात में लेकर कहां जाएंगे। एआरटीओ के सामने गुजारिश की और कहा कि साहब गाड़ी के पूरे कागज है, फिर गाड़ी क्यों रोकी जा रही है, लेकिन उन्होंने एक भी नहीं मानी।
आखिर डंडे वाला व्यक्ति कौन?
आखिर यह डंडे वाला व्यक्ति कौन है? जो बस के अंदर बैठे यात्रियों को जबरन जल्दी-जल्दी उतरवा रहा था और धमका रहा था कि जल्दी उतरें नहीं तो किसी का सामान भी नहीं दिया जाएगा और वह गाड़ी के साथ ही सीज हो जाएगा।
कोतवाली पुलिस ने दो हथियार तस्कर पकड़े
मेरठ: कोतवाली पुलिस ने बनीसराय में एक मकान में दबिश देकर दो हथियार तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने दोनो के पास अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। उनके साथियों के तलाश में पुलिस कई जगह दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर बनीसराय में दीनू के मकान में दबिश देकर दो हथियार तस्करों अदनान व एक अज्ञात को दबोचे हैं।
उनका एक साथी इमरान मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस टीम दोनो बदमाशों से पूछताछ कर रही है। उनकी निशानदेही पर टीम कई और ठिकानों पर दबिश दी। आरोपी वेस्ट यूपी में हथियार की तस्करी करते है। एक आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है।