Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsहोली का त्यौहार आते ही नकली खोवे से पटा बाजार

होली का त्यौहार आते ही नकली खोवे से पटा बाजार

- Advertisement -
  • मामला गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील का

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ/गोरखपुर: खजनी तहसील अंतर्गत स्थित सभी मिष्ठान दुकानों पर नकली खोए की बनी मिठाई ग्राहकों को आकर्षित करने पर लगी हुई मिठाई की दुकानों पर बने बड़े-बड़े काउंटरों में नकली मिठाइयां इस तरह से सज धज कर आकर्षित कर रहे हैं लोग नकली खोवा की वनी मिठाई खरीदने को मजबूर हो जा रहा है।

जब भी होली का त्यौहार करीब आता है तो नकली खोए की दुकानें में चार चांद लग जाता है और खुलेआम बेरोकटोक के नकली खोवे की मिठाइयों को तैयार करके क्षेत्र की आम जनता को असली के दाम पर नकली खोए की मिठाई वेच कर कम पूंजी में अधिक लाभ लेकर अपनी कमाई को बढ़ाते हैं।

शहरों में तो कभी काल होली के त्यौहार के पहले मिठाई की दुकानों पर छापेमारी होती है नकली खोए पकड़े भी जाते हैं परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की छापेमारी फूड इंस्पेक्टर द्वारा नहीं किया जाता है जिससे खजनी क्षेत्र के मिष्ठान प्रतिष्ठानों के मालिक खुलेआम बेरोकटोक के इस धंधे में जोर शोर से लगे हुए है।

इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली जनता के पास संसाधन नहीं है की जनपद पर जाकर के शुद्ध खोए की मिठाई और खोवा खरीदें मजबूरन अपने स्थानीय कस्बों की दुकानों पर खरीदते हैं और ठगे जाते हैं इतना ही नहीं होली के दिन कुछ ऐसे पकवान जैसे गूझीया वगैरह बिना खोवे के नहीं बन पाता उसके लिए हर परिवार में कुछ न कुछ खोए की आवश्यकता पड़ती है और लोग खरीदते हैं।

असली का दाम देकर नकली खोवा उस नकली खोए के बने पकवान जब बूढ़े बच्चे खाते हैं तो उनकी तबीयत खराब होती है और अपनी गाढ़ी कमाई को डॉक्टरों के यहा लुटाने लिए मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में स्थानी खजनी तहसील प्रशासन व फूड इंस्पेक्टर के लचर व्यवस्था से नकली खोए की मिठाई खजनी कस्बे से लगाया उनवल बढ़नी भैसा बाजार महादेवा बाजार सिकरीगंज सहित दर्जनों कस्बों के स्थानीय दुकानों पर नकली खोए का खेल संचालित हो रहा है।

जिम्मेदार फूड विभाग स्थानीय तहसील प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेग रहा है कव कुंभकरण निद्रा टूटेगी और खजनी तहसील के मिष्ठान के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई करेंगे इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर व एसडीएम खजनी से पूछने पर वताये कि देखवाते है लेकिन वही स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिकारी केवल जांच करते हैं करते कुछ नहीं है और अपनी पॉकेट गर्म करते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments