Tuesday, November 5, 2024
- Advertisement -

लंकेश, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले हुए राख

  • असत्य पर हुई सत्य की विजय, दिल्ली रोड रामलीला, भैंसाली मैदान और रजबन बाजार में लगा मेला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: असत्य पर सत्य की विजय, अधर्म पर धर्म की जीत के महापर्व विजयादशमी का त्योहार शनिवार को शहर भर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने अपने अंदर पनाह ले रहे दशानन के 10 सिरों की भांति छुपी बुराइयों जैसे काम, क्रोध, मोह, लोभ, द्वेष, घृणा, पक्षपात, अहंकार, व्यभिचार एवं धोखे की प्रवृत्ति को अपने अंदर से त्यागने का प्रण लिया।

इस मौके पर सुबह लोगों ने घरों में विधिवत रूप से शस्त्र पूजन करके भगवान श्री राम का विजयपर्व मनाया व शाम को शहर भर में रावण का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर शहर में चल रही मुख्य रामलीला, जिसमें अयोध्यापुरी, जिमखाना मैदान, रजबन, सूरजकुंड शास्त्रीनगर एच ब्लॉक, जेल चुंगी, प्रहलाद नगर मेन चौक, कंकरखेड़ा सहित जगह-जगह मेघनाथ, कुंभकर्ण और रावण का पुतला दहन किया गया।

सदर स्थित अयोध्यापुरी भैंसाली मैदान में विजयादशमी का त्योहार भव्य रूप में मनाया गया। रावण दहन सांसद अरुण गोविल ने धनुष बाण से किया गया। सदर भैंसाली मैदान में 400 फीट की ऊंचाई पर 350 ड्रोन एक साथ आकाश में उड़े और लेजर लाइट के माध्यम से राम, रावण युद्ध व रावण दहन का दृश्य दिखाया गया। लगभग 18 मिनट चले भव्य लेजर शो में लेजर लाइट से प्रभु श्रीराम, राम मंदिर, रामनाम, बजरंगबली, धनुष, युद्ध का दृश्य दिखाया गया।

शो देखने के लिये भैंसाली मैदान के अंदर और बाहर दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान हर तरफ से जय श्रीराम के नारों से भैंसाली मैदान गूंज उठा। गौरतलब है कि मेरठ में इस प्रकार का लेजर शो से लीली मंचन का प्रयोग पहली बार किया गया है। शहर द्वारा श्री रामलीला कमेटी दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में राम रावण युद्ध का लीला मंचन व विशालकाय दशानन दहन किया गया।

भगवान श्रीराम दल व रावण सेना युद्ध के लिए रथ पर सवार होकर बैंडबाजे के साथ दिल्ली गेट चौक स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से ब्रह्मपुरी, इंदिरा नगर से होते हुए बहादुर मोटर्स के सामने से रामलीला मैदान दिल्ली रोड पहुंचे। इस मौके पर 110 फीट ऊंचे रावण का दहन हुआ। रावण दहन के पश्चात दो घंटे से अधिक समय तक आतिशबाजी होती रही। आसमान में रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से संपूर्ण मेरठ शहर जगमगा गया,  10,000 पटाखों की लड़ी का भरपूर आनंद लोगों ने उठाया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, संचालक राकेश शर्मा, राकेश गर्ग, आलोक गुप्ता, अंबुज गुप्ता, राजन सिंघल उपस्थित रहे।

10a

श्री रामलीला कमेटी शास्त्री नगर द्वारा शास्त्री नगर पुराना के ब्लॉक रामलीला ग्राउंड पर भव्य दशहरे मेले का आयोजन किया गया। मेले में 50 फीट के रावण का दहन किया गया। रावण दहन के साथ ही भव्य आतिशबाजी की गई। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, रविंद्र भड़ाना आदि मौजूद रहे।

आयोजन में रामलीला कमेटी के संयोजक डा. विनय गुप्ता, अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री नरेंद्र राष्ट्रवादी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सचदेवा, संरक्षक पंकज कतीरा, ठाकुर कुलदीप तोमर, राजेश निगम आदि भी मौजूद रहे। सूरजकुंड रामलीला में असत्य पर सत्य की विजय के रुप में दशहरा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, ऊर्जा डा. राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, सुनील भराला आदि मौजूद रहे।

रजबन बाजार में चल रही रामलीला मंचन में राम रावण के युद्ध के दौरान रावण वध का मंचन हुआ। इस अवसर पर रजबन बाजार के स्पोर्ट्स ग्राउंड में लगे मेघनाथ, कुंभकरण और रावण के पुतले का दहन सुनील वाधवा द्वारा किया गया। जिसके बाद आतिशबाजी की गयी। इस अवसर पर काफी देर तक आतिशबाजी भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। रावण का पुतला जलते ही चारों और भगवान श्रीराम की जय-जयकार होने लगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: अटाली गंगा के पास नदी में गिरी कार, चालक लापता

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटाली...

Uttarakhand News: वर्ष 2018 से फरार नेपाली नागरिक शिमला से गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2018...
spot_imgspot_img