- खुदकुशी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर के शेयर मार्केट में डूब गए थे पैसे
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि सल्फास खाया था या नहीं
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मरने के बाद अगर किसी इंसान की तारीफ लगातार हो रही हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरने वाला किस हद तक जिंदादिल इंसान था। गुरुवार को होटल सिग्नेचर में गोली मारकर दुनिया से अलविदा होने वाला आशीष बंसल भले ही करोड़ों के कर्ज से बच गया हो, लेकिन अपने पीछे ऐसे लोगों को छोड़ गया जो उसकी जिंदादिली की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे लक्ष्य ने हाइटेंशन में चल रहे पिता को मुखाग्नि दी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि आशीष ने क्या सल्फास भी खाया था।
आशीष बंसल के सुसाइड करने के बाद उसके पास से मिले मोबाइल में पुलिस को तमाम जानकारियां मिली है। एएसपी डा. ईरज राजा ने बताया कि मोबाइल में कई डिटेल्स मिले हैं जिससे पता चल रहा है कि आशीष के नोएडा में प्रॉपर्टी को लेकर कई डीलिंग चल रही थी। इसमें 25 से लेकर 30 करोड़ तक के मकान, तमाम जमीनों का जिक्र था।
इसके अलावा शेयर मार्केट में काफी पैसा डूब गया था। इससे वो काफी दिनों से परेशान चल रहा था। पुलिस को इस बात की जानकारी भी मिली है कि आशीष ने बुधवार की रात 10 बजे के बाद मोबाइल स्विच आॅफ कर दिया था। इससे ऐसा लग रहा है उसने मरने का निर्णय पहले ही ले लिया था।
यही कारण था कि उसने कनपटी से सटा कर 32 बोर की पिस्टल का ट्रेगर दबाया तो मामूली सी आवाज हुई जो उसकी जिंदगी को उससे काफी दूर लेकर चली गई। आशीष के जानकारों ने बताया कि आबू प्लाजा स्थित सागर रत्ना इसका ही था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठना और मृदुभाषी अंदाज में बात करना उसकी खास अदा थी।
पुलिस अधिकारियों के साथ उसकी तगड़ी मित्रता थी। यही कारण था कि उसकी मौत की खबर लगते ही कई पुराने एसपी सिटी और सीओ ने फोन करके दु:ख जाहिर किया था।
खाने पीने का शौकीन आशीष पहले शंभु नगर में रहता था और अपना मकान और अन्य प्रॉपर्टी बेचकर नोएडा शिफ्ट हो गया था। जिंदादिल आशीष की जिंदगी से पत्नी का जाना एक बड़े दु:ख का कारण बन गया था। पिता की मौत पर गमगीन बेटे लक्ष्य ने बस यही कहा कि पापा बहुत टेंशन में रहते थे।
शुगर का मरीज आशीष को इसी तरह की टेंशन ने मौत के करीब लाकर खड़ा कर दिया था। रेलवे रोड थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि आशीष के मां-बाप से बात करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उनसे अभी तक संपर्क नहीं हो पा रहा है।