Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

सेंट्रल एक्साइज और शास्त्रीनगर में कोरोना का हमला

  • 5 मौतों और 186 संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
  • अब तक 9554 पॉजिटिव और 236 लोगों की हो चुकी मौत
  • 191 लोग ठीक होकर घर गए, 2057 लड़ रहे जंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना का कहर लगातार चरम पर पहुंचता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना ने मंगल पांडेय नगर कालोनी और शास्त्रीनगर में तगड़ा हमला बोला। सैंट्रल एक्साइज कालोनी में पांच और शास्त्रीनगर में 18 लोग संक्रमित निकले हैं।

आज हुई 3043 टेस्टिंग में 186 लोग संक्रमित निकले और पांच लोगों की मौत हो गई। अब तक मेरठ में 9554 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं और 236 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 191 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर गए जबकि 2057 लोग अब भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को हुई टेस्टिंग में सूरजकुंड स्थित रामबाग के एक ही परिवार की दो महिलाएं समेत तीन लोग, प्रीत विहार में परिवार के दो सदस्य संक्रमित निकले।

कोरोना लगातार शास्त्रीनगर को हिट कर रहा है। रोज 10 से ज्यादा मामले सामने आते हैं, लेकिन आज 20 के करीब लोग पॉजिटिव निकले हैं। न्यू आर्यनगर के परिवार के तीन सदस्य, डी 3 सेंट्रल एक्साइज परिसर मंगल पांडेय नगर के एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित हो गए।

सुभारती मेडिकल कालेज के उधम सिंह हॉस्टल, दुर्गा नगर नौचंदी, पुलिस स्ट्रीट श्रद्धापुरी के एक परिवार के दो सदस्य, जाकिर कालोनी, सरस्वती लोक, अनूप नगर फाजलपुर के परिवार के दो सदस्य, स्वामीपाड़ा मकबरा डिग्गी में पांच लोग पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना ने गंगा नगर, रक्षापुरम, गेसुपुर, सुभाष नगर गली नंबर-दो में एक ही परिवार की दो महिलाएं, मोहिउद्दीनपुर भूड़बराल की दो महिलाएं, शास्त्रीनगर सेक्टर छह में एक ही परिवार के तीन लोग, शास्त्रीनगर ई-ब्लॉक की तीन महिलाएं, सैनिक विहार नंगलाताशी, आरके सिटी की तीन महिलाएं, नेहरु नगर गली नंबर एक, सर्वोदय कालोनी, साकेत और जत्तीवाड़ा के एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित निकल आए।

इनकी हुई मौत

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि गुरुकुल डोरली, शास्त्रीनगर, मवाना, कमला नगर और मोहल्ला कुम्हार में रहने वाले पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

सरधना में कोरोना से एक और युवक की मौत

क्षेत्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सरधना के एक और युवक की कोरोना के चलते मौत हो गई। युवक के पिछले कई दिन से बुखार की चपेट में था। शुक्रवार सुबह मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सरधना में कोरोना से अब तक सात मौत हो चुकी हैं।

सरधना क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरधना में अब तक कोरोना से सात लोगों की जान जा चुकी है। जोगियान मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र पिछले कई दिन से बुखार की चपेट में था। जांच कराने पर पता चला कि युवक कोरोना से संक्रमित है। बीती 24 सितंबर को उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। एंबुलेंस से शव को सीधे श्मशान ले जाया गया। जहां गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना से युवक की मौत हुई है। युवक के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img