Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआश्रम पद्धति स्कूल हस्तिनापुर में, प्रवेश 15 अक्टूबर तक

आश्रम पद्धति स्कूल हस्तिनापुर में, प्रवेश 15 अक्टूबर तक

- Advertisement -
  • आरक्षण नियमों का अनुपालन कराते हुए नियमानुसार छात्रों के प्रवेश की कार्रवाई करने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हस्तिनापुर मेरठ में कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 (कला वर्ग एवं विज्ञान वर्ग) में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों को आरक्षण नियमों का अनुपालन कराते हुए मेरिट के आधार नियमानुसार छात्रों के प्रवेश की कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि कुल 233 सीटों पर प्रवेश परीक्षा फार्म विद्यालय से प्राप्त करने एवं विद्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 निर्धारित है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण/जनजाति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में संचालित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धित विद्यालय हस्तिनापुर मेरठ में कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 (कला वर्ग एवं विज्ञान वर्ग) में वर्गवार रिक्त सीटों का विवरण, जिन पर आवेदन आमंत्रित कर छात्रों के प्रवेश किये जाने, जो निम्नवत है- कक्षा 6 में अनुसूचित जाति-40, अन्य पिछड़ा वर्ग-17, सामान्य-9, कक्षा 7 में अनुसूचित जाति-21, अन्य पिछड़ा वर्ग-3, सामान्य वर्ग 3, कक्षा 8 में अनुसूचित जाति-23, अन्य पिछड़ा वर्ग-6, सामान्य वर्ग-7, कक्षा 9 में अनुसूचित जाति-21, अन्य पिछड़ा वर्ग-9 सामान्य वर्ग-4, कक्षा 11 (कला वर्ग) में अनुसूचित जाति-21, अन्य पिछड़ा वर्ग-9, सामान्य वर्ग 5, कक्षा 11 (विज्ञान वर्ग) में अनुसूचित जाति-21, अन्य पिछड़ा वर्ग-9, सामान्य वर्ग-5 में होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments