जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह महामुकाबला खेला जाएगा।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर (चोटिल अक्षर पटेल के लिए कवर)।
श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरित असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।
बता दें कि एशिया कप के फाइनल में सबसे ज्यादा अगर कोई 2 टीम भिड़ी है तो वो भारत और श्रीलंका ही है। सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेले एशिया कप की बात करें तो भारत और श्रीलंका इस बार 8वीं बार टकराएंगे।