- धागा व्यापारी शादाब अंसारी के यहां हुई डकैती का मामला
- पुलिस पकड़े गए बदमाशों के बयान पर एक सर्राफ से कर चुकी पूछताछ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: करीमनगर में धागा व्यापारी शादाब अंसारी के यहां हुई डकैती में फरार पांच बदमाश अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। शातिर असलम की गिरफ्तारी से कई बड़े राज खुलने की संभावना जताई जा रही है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि डकैती का माल किस सर्राफ ने खरीदा था। हालांकि पुलिस ने एक सर्राफ को बुलाकर पूछताछ भी की है।
डकैती की घटना में मुखबिरी करने वाला जकी शातिर चोर है। उसने मेरठ से लेकर शामली तक दर्जनों ई-रिक्शाएं चुराई हैं। इस बीच, धागा व्यापारी ने पुलिस के घटना के खुलासे पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि सिर्फ एक चौथाई माल ही पुलिस ने बरामद दिखाया है। कारोबारी ने पुलिस को बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है।
धागा व्यापारी शादाब अंसारी के यहां हुई डकैती का पुलिस खुलासा कर चुकी है। यह घटना छैनू पहलवान गैंग से जुड़े बदमाशों ने अंजाम दी थी। तीन डकैत पकड़े जा चुके है, जबकि असलम समेत पांच आरोपी फरार हंै। पुलिस इस गैंग पर नए सिरे से शिकंजा कसने की तैयारी में है। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया था कि डकैती के कुछ जेवरात असलम एक सर्राफ को बेच चुका है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि किस सफेदपोश सर्राफ ने यह माल खरीदा था। हालांकि पुलिस ने एक सर्राफ को बुलाकर उससे पूछताछ भी की है, लेकिन उससे कुछ खास नहीं मिल सका। पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की दबिश चल रही है। मुख्य आरोपी असलम के गिरफ्तारी के बाद डकैती से जुड़े कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। बदमाशों की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि असलम ने कुछ माल एक सर्राफ को बेचा है।
असलम के हाथ आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि उसने किस सर्राफ को डकैती का माल कब और कहां बेचा है। अब तक की जांच में यह पता चला है कि डकैती की मुखबिरी करने वाला जकी भी शातिर चोर है। उसके द्वारा चोरी की गई ई-रिक्शाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा सके।