जनवाणी ब्यूरो |
झिंझाना: राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष और दर्जा राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक स्थर पर होने वाले किसान सम्मेलन में लेकर अधिक से अधिक सख्या में पहुंचने का आह्वन किया है। गुरुवार की दोपहर बहसजपा के राज्य पिछडा आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने नगर पंचायत झिंझाना कार्यालय में आयोजित मीटिंग में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ब्लॉक स्थल पर होने वाले किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों के साथ पहुंचने की अपील की। किसान सम्मेलन में किसानों का सरकार द्वारा बनाए गए कानून की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सरकार द्वारा किसानों के खाते में सहायता राशि वितरित की जाएगी।
इस मौके पर रविन्द्र कश्यप, नगर पंचायत चेयरमैन नौशाद ठेकेदार, सुरेन्द्र सैनी, अमित गोयल, अक्षय चौहान, मोनू तोमर, डा. सतीश कश्यप, राहुल गुप्ता, राजकुमार शर्मा, विजेंद्र कश्यप, बंटी तोमर, गोपाल चौहान, केतन कश्यप, सतपाल मुखिया, योगेश प्रधान, प्रदीप चौहान, विनोद रुहेला आदि मौजूद रहे।